पुलिस जवान

पुलिस जवान

यह कविता समाज के उस वर्ग को समर्पित है जो समाज के लिए जी जान से कार्य करते हैं और अपनी जान जोखिम मे डाल कर समाज मे कानून और व्यवस्था को लागू करते हैं ।

समाज की पुख्ता पहचान
पुलिस का जवान पुलिस का जवान

कानून और व्यवस्था का रखवाला
समाज बिरोधी तत्वों के लिए डंडेबाला

जब जब राष्ट्र पर संकट आया
सदा ही उसने फर्ज निभाया
अपनी जान पर खेल कर
हर इंसान को उसने बचाया
नहीं किया कोई भेदभाव
अपनाया सदा ही समभाव

गोली बारूद से नही डरता
अराजकतत्वों का सामना करता

खतरों से खेलना उसका काम
अपराधियों का करे काम तमाम
आओ करें इस को सलाम

जी जान से मेहनत करता
फर्ज पर सदा है डटता
कभी नही यह पीछे हटता

पुलिस एक अनुशासित फोर्स
हमें है इस पर नाज़
जिसकी बदौलत जी रहे हम नागरिक आज

सीने पर सदा गोली खाता
कभी न अपनी पीठ दिखाता
देश पर हो जाता कुरबान

गर्मी हो या सर्दी सदा ही कर्म करता रहता
कर्म ही इस की पहचान
समाज की आन बान और शान
राष्ट्र हित लुटाता अपनी जान

मा भारती का लाडला बेटा
पीता शहादत का जाम़
देश का करे ऊंचा नाम

आओ करें इस का गुणगान
बढाए जो देश.का मान
राष्ट्र गौरव और गुमान
उस को मेरा है प्रणाम

~ अशोक शर्मा वशिष्ठ

Leave a Reply


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.