प्रदूषण और बच्चे

प्रदूषण और बच्चे

आजकल देश में बढ़ते प्रदूषण ने सभी को परेशान कर रखा है, परंतु इसका कारण भी हम ही हैं। कलमकार नीरज इस समस्या पर लिखते हुए बच्चों की मुश्किल को रेखांकित किया है। प्रदूषण का समाधान खोजना और स्वच्छ परिसर रखना हमारी एक बड़ी जिम्मेदार है।

प्रदूषण ने कर दी बच्चो की हालत खराब,
राजू और पिंकी करते घर पर समय पास।
हो गयी स्कूलों की छुटियाँ, बच्चे हुए उदास।।

कुछ दिन घर पर रहने से पढाई कैसे होगी।
कोर्स करेंगे कैसे पूरा, बड़ी ही परेशानी होगी।।

मिलजुलकर सब साथ पढ़ेंगे, तभी तैयारी होगी।
एक दूसरे की मदद से सभी की पढ़ाई पूरी होगी।।

प्रदूषण को हम सबको मिलजुलकर हराना होगा।
बीमारियों से बचने के लिए साथ मे आना होगा।।

हम बच्चो की तरह सब बड़ो को समझना होगा।
प्रदूषण हटाने को सभी को हाथ मिलाना होगा।

~ नीरज त्यागी

हिन्दी बोल इंडिया के फेसबुक पेज़ पर भी कलमकार की इस प्रस्तुति को पोस्ट किया गया है।
https://www.facebook.com/hindibolindia/posts/401644987409346
Post Code: #SWARACHIT161

Leave a Reply


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.