अब नवरात्रि की पावन बेला में
हम सब माता का ध्यान लगाएं,
अरदास करें मिलकर हम मां से
इस रोग से हमको मुक्ति दिलाएं।
फैल रखा है जो विषाणु देश में
उस पर भी विजय हम पा लेंगे,
करें पूजा वंदना घर पर रहकर
नव रात्रि में हम बाहर ना जाएं।
मां सुनेगी हमारी हर पुकार को
और रक्षा करेगी इंसानियत की,
हम जाप करें हर दिन माता के
और विश्व शांति का दीप जलाएं।
~ देवकरण गंडास ‘अरविन्द’
Post Code: #SWARACHIT528A
Leave a Reply