बारिश मुझ में

बारिश मुझ में

कविताओं की खासियत होती है कि वे रचनाकार की कल्पना के सागर में गोते लगाने के बाद उभरतीं हैं। ऐसे ही कलमकार रागिनी स्वर्णकार की एक कविता- ‘बारिश मुझ में’

मैं बारिश में,
बारिश मुझ में…
हो रही नेह की
उर भावों की …

 

सृजन स्रोत से
झरते निर्झर,
छुअन मदिर ,
बहावों की….

 

अंगड़ाई लेतीं,
मंजु लहरियां
प्रीत के पनघट
झूम उठे .!

 

मन के मधुघट
हुये लबालब,
रोम,रोम को
चूम उठे..!

 

उजला-उजला
चाँद धवल,
मधुरिम क्षण,
पी हुआ प्रबल..!

 

गिरी शिखरों पर,
अमल- धवल!
झरे -झरे अहो.
तारक दल..!!

 

~ रागिनी स्वर्णकार शर्मा

Leave a Reply


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.