याद पिया की आई

याद पिया की आई

एकाकीपन, हवाएँ, चांद-तारे, लोगों की बातें अक्सर किसी की याद दिला देतीं हैं। कलमकार अमित मिश्र ने विरहिणी की मनोदशा को वयक्त करते हुए लिखा है कि कब-कब उसे अपने प्रियतम की याद आ जाती है।

जब चलने लगी हवा पुरवाई
तब याद मुझे पिया की आई ।
मेरे पिया बसे हैं परदेश में
मुझे पता नहीं किस देश में ।

सावन बरसे भादव बरसे
दीद को तेरे मेरे नैना तरसे ।
बीत गये दिन खबर न आई
तब याद मुझे पिया की आई ।

सावन बीता आई दीवाली
दिल लगता है खाली खाली ।
पतझड़ बीता वसंत भी आई
लेकिन नहीं आई तेरी परछाईं ।

दिल सूना जब छाई तन्हाई
तब याद मुझे पिया की आई।
रस्ता तकते थके मेरे नैना
दिल को मेरे अब नहीं चैना ।

अब तो चले आओ तुम साजन
सूख गए मेरे आखों के अंजन ।
याद तुझे कर आँख भर आई
तब याद मुझे पिया की आई ।

~ अमित मिश्र

Post Code: #SWARACHIT388

Leave a Reply


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.