हिन्दी बोल इंडिया के पाठक कई क्षणिकाएँ प्रस्तुत करतें हैं, उनमें से कुछ इस पृष्ठ पर संकलित की गई हैं।
मैंने परिंदों की जिद्द को उड़ते देखा है
उत्कर्ष श्रीवास्तव
कोशिश करने वालों को आगे बढ़ते देखा है
मैंने मांझी की जिद्द को पहाड़ तोड़ते देखा है
सपने पूरे करने का अगर इरादा कर लिया
तो मैंने भी लोगों को आसमां पर चढ़ते देखा है
८ अगस्त २०२०
प्रकृति हमे देती है सब कुछ,
Dr. K .N. Sachan “प्रखर”
हमको भी कुछ देना है।
पर्यावरण करें संरक्षण,
सीख “प्रखर” हमे लेना है।
६ अगस्त २०२०
कविता लिखूं, गजल लिखूं या कोई शायरी लिखूं
पिन्टु सिंह
ईश्वर से बस यहीं मांगता हुँ कि
जिसमें सबकी खुशियाँ और सपनें छिपे हो मै वैसी कोई डायरी लिखूं,
दर्द लिखूं, धोखा लिखूं, दुःख और परेशानी लिखूं,
जिसमें किसी एक का भी बुरा ना हो,
हे खुदा में गलती से भी कभी ना कोई ऐसी कहानी लिखूं
३ अगस्त २०२०
रगों में हम अपनी रक्त की जगह बारूद रखते हैं
निलेश जोशी “विनायका”
दुश्मन देश की धमकी को हम जेब में रखते हैं
टकराकर हमसे औंधे मुंह गिर जाता है बार-बार
होंसला शेरों जैसा हम अपने सीने में रखते हैं।
१५ जुलाई २०२०
धमकी देने की फितरत से वह बाज कहां आता है
निलेश जोशी “विनायका”
हर बार छूने की कोशिश में हमें खाक हो जाता है
धमकियों से टूट कर बिखर जाने का इंतजार है तुमको
गीदड़ भभकी से रिश्ता तुम्हारा हमें बहुत भाता है।
१५ जुलाई २०२०
तुझसे हट कर सकूं ऐसा एहसान दे,
प्रिया राठौर
मुझको मीरा के जैसी ही पहचान दे,
भक्ति रस के चरम को चखूँ मैं कभी,
इस अभागन को तू ऐसा वरदान दे।
१३ जुलाई २०२०
पीर सारी मिटादे वो मुस्कान दे,
प्रिया राठौर
इस परेशान मन को तू आराम दे,
इस समय ज़िन्दगी बेसुरी है मेरी,
रख के अधरों पे मुरली मधुर तान दे।
१३ जुलाई २०२०
विष पीकर भी हंसने की, कला है जिंदगी
निलेश जोशी “विनायका”
घाव हृदयों के सीने की, कला है जिंदगी
दुख के अनुभव से, गुजर कर जग में
सुख से जीने की, कला है जिंदगी।
१८ जून २०२०
पर पीर को अच्छे से, समझना है जिंदगी
निलेश जोशी “विनायका”
धोखे को उपहार समझ, संभलना है जिंदगी
मधुरता भरे चुंबन की, विष ज्वाला में जल
जीवन सारा लुटा कर भी, मुस्कुराना है जिंदगी।
१८ जून २०२०
अभी अभी जो लाख था वह डेढ लाख हो गया
सुमित रंजन दास
सब नीति पाॅलिसिया धरातल पर खाक हो गया
कोई नहीं समझ रहा कि अब भी लाॅकडाउन है
कोरोना का खौफ सब के दिल से साफ हो गया
२९ मई २०२०
माँ के आँचल के जैसा कोई छाँवन नही,
सिकन्दर शर्मा
माँ के लोड़ी के जैसा कोई गावन नही।
माँ के गोदी के जैसा कोई बिछावन नही,
माँ के दूध के जैसा कोई पावन नही।
९ मई २०२०
हसीन पलों को बटोरते चलो जिंदगी की दौड़ में,
अशोक सरसवाल
बस खिलखिलाते मुस्कुराते चलो जिंदगी की दौड़ में!
कोई साथ देगा इस खुशफैमी को दिल में जगह न दो,
मुश्किलों को रौंद वादे निभाते चलो जिंदगी की दौड़ में!
१७ मई २०२०
जिन्दगी का बस इतना ही फसाना था
धीरज गुप्ता
शाम ढल गयी अब घर जाना था
चले गये वो जिस्म को आजाद कर के
अब यादे रहेगी दिल मे घाव बन कर
३० अप्रैल २०२०
सितारो को श्रधाजंलि
जरा सी आँखे क्या बंद हो गयी
विक्की कुमार आनंद
की लोग मुझे मुर्दा समझने लगे।
उन्हें ये मालूम नहीं की,
मेरा शरीर मुर्दा हैं।
मेरा ज़मीर नहीं।
१८ मार्च २०२०
सब खड़े है मुझ से आगे और मैं सब से पीछे हूँ
सुमित रंजन दास
सब छूने लगे आसमान और मैं जमीं के नीचे हूँ
सब जानता हूँ मैं नहीं है मुझसे कुछ छिपा हुआ
तुम को ही बस ये लगता है कि मैं आँखे मीचे हूँ
२७ जनवरी २०२०