बसंत ऋतु बड़ी मनमोहक होती है, इसे ऋतुराज भी कहा जाता है। चारों ओर हरियाली पसरी होती है जो सभी का हृदय जीत लेती है। कलमकार चुन्नीलाल ठाकुर की कविता पढ़ें जो बसंत ऋतु की कई विशेषताओं का वर्णन करती है।
देखो आया ऋतुराज बसंत
जो लाया है खुशियां अनत,
रंगों का ये है त्यौहार
जो शुरू करता मेलों का दौर,
चारों ओर नए पते, फूल है खिलते
धरती को कई रंगीन दृश्य है मिलते,
चहचहाते पक्षी करते शोर
घटा भी छा रही नभ में घनघोर,
फलों का है आ रहा सीजन
लोगो में लाता आशाओं का विज़न,
इसके आने से होता सर्द ऋतु का अंत।
देखो आया ऋतुराज बसंत।~ चुन्नीलाल ठाकुर
Post Code: #SwaRachit398