कोरोना से सतर्क रहें और सुरक्षित रहें। कलमकार अभिषेक कुमार कहते हैं कि घर पर ही रहें।
कोरोना कोई छोटी बीमारी नहीं ये तो एक महामारी हैं,
इससे पूरी दुनिया ही अब त्राहि-त्राहि है,
आओ हम सब मिलकर करें इस पर प्रहार,
लॉकडाउन, जानता कर्फ्यू जैसे नियम को करें स्वीकार,
अब इससे बचने का बस यही है एक उपाय,
घर से बाहर ना निकले हम बिना काम के बेकार,
जब भी हो जरूरत तभी निकले घर से बाहर हम,
जब भी निकले हम घर से पहने मास्क हर बार,
बिना किसी काम के ना मिलें हम किसी से,
जब भी मिलें किसी से सुरक्षित दूरी बनाए रखें हर बार हम,
हाथ ना मिलाए किसी से भी दूर से ही करें प्रणाम और आदाब,
जब भी बाहर से घर में आए हम करें सनेटाइजर का इस्तमाल हर बार,
घर में रहें, सतर्क रहें और सुरक्षित रहें बस यहीं है इसका एक इलाज़।~ अभिषेक कुमार
Post Code: #SWARCHIT526A