छायावाद के प्रमुख स्तंभ सुमित्रा नंदन पंत
साहित्य क्षेत्र मे आप का योगदान अनंत
सौम्य वयक्तित्व के स्वामी स्वभाव से संत
बचपन से कविता की और झुकाव विद्वान अत्यंत
कौसानी उनका जन्मस्थान
सौष्ठव शरीर घुंघराले बाल, आपकी पहचान
आप के साहित्यिक कृतियों ने दिलाए अनेक सम्मान
आप की रचनाओं के साहित्य प्रेमी हैं कद्रदान
मार्क्सवाद की और हुआ रुझान
स्वतंत्रता संग्राम मे दिया असीम योगदान
महाविद्यालय की छोड़ी पढाई
आजादी की लड़ी लडाई
देश प्रेम की अलख जगाई
गुलामी के खिलाफ आवाज़ उठाई
२८ पुस्तकों का किया प्रकाशन
रुपाभ पत्रिका का कुशल संपादन
महाकवि हरिवंशराय बच्चन के.साथ रचा महाकाव्य
खादी के फूल पठनीय महाकाव्य
उमर खय्याम की रुबाइयों का किया अनुवाद
उनकी रचनाओं मे प्रगतिवाद और समाजवाद
चिदंबरा पर मिला ज्ञानपीठ पुरस्कार
काला और बूढ़ा चांद पर पाया साहित्य अकादमी पुरस्कार
लोकायत्न पर रुस सरकार ने दिया सोवियत लैंड पुरस्कार
भारत सरकार ने दिया पद्म भूषण पुरस्कार
प्रकृति के प्रति अथाह प्यार
नवीन धारा के कवि और श्रंगार
रुढिवादी परंपराओं पर किया प्रहार
नारी स्वतंत्रता के मुखर पक्षधर और रचनाकार
साहित्य जगत मे विशेष नाम
पल्लव युगांत गुंजन और सत्यकाम
उनकी अनुपम रचनाएं और पठनीय कलाम
साहित्य के सूरज तुम्हें कोटि कोटि प्रणाम
~ अशोक शर्मा वशिष्ठ