ओ! मतवाले जादूगर

ओ! मतवाले जादूगर

बाल कवि मुकेश ने अमन जादूगर से ढेर सारी इच्छाओं को संभव कराने की मनोकामना अपनी कविता में लिखी है। अब ऐसी कामनाएं तो बच्चों से लेकर बड़ों तक के मन में जागृत होती है जिन्हें पूरा करनेवाला जादूगर केवल ईश्वर ही हो सकता है। हमारी भी मनोकामना है कि प्रभू की कृपा सभी पर बरसती रहे।

इस दुनिया के ओ! जादूगर,
जादू कर दे तू हम पर।
हाल बदल दे, चाल बदल दे,
ओ! मतवाले जादूगर।।1।।

जादू के नये दांव चला,
कड़ी धूप को छांव बना।
हर हाल सुधारा कर ले तू ,
शहरों को फिर गांव बना।।2।।

मानवता का पाठ पढ़ा तू,
प्रीत जगा दे अब घर-घर।
इस दुनिया के ओ! जादूगर,
जादू कर दे तू हम पर।।3।।

सबके मन को, पावन कर तू,
उनमें फिर भगवान जगा।
फिर से सुख के हाल बने तू,
जादू की हर जान लगा।।4।।

अमन-चैन के सेहरे हो फिर,
तेरे-मेरे हर सिर पर।
इस दुनिया के ओ! जादूगर,
जादू कर दे तू हम पर।।5।।

संत गुणों को, हर जीवन में,
फिर से आज, सजाना है।
पथ से भटके, हर राही को,
मानव पथ पर, लाना है।।6।।

आज उम्मीदें ओंझल साथी,
किन्तु पांव जमे है पथ पर।
इस दुनिया के ओ! जादूगर,
जादू कर दे तू हम पर।।7।।

~ मुकेश बोहरा ‘अमन’

हिन्दी बोल इंडिया के फेसबुक पेज़ पर भी कलमकार की इस प्रस्तुति को पोस्ट किया गया है।
https://www.facebook.com/hindibolindia/posts/453268845580293

Post Code: #SWARACHIT274

Leave a Reply


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.