चल रहा युद्ध अब
बिछ रही लाशे
शत्रु अदृश्य है
थम रही साँसे।

न बम है न बारूद
खौप है मन में
अमेरिका का भी पस्त है
इटली त्रस्त है
चीन अभी मस्त है
भारत दृढ़ है
चल रहा युद्ध अब
बिछ रही लाशे।

~ सतीश कुमार माहतो


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.