युवा

युवा

युवाओं में अपार शक्ति होती है, वे जो चाहे आत्मबल से प्राप्त कर सकते हैं। हार का तो प्रश्न ही नहीं आना चाहिए युवाओं के मन में; कलमकार कुमार संदीप ने ‘युवा’ कविता में नवजवानों का मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया है।

युवा!
युवा मत समझों खुद को लाचार,
बेकार तुम्हारा सामर्थ्य
शक्ति अतुलनीय है।

युवा!
युवा तुम में वो सामर्थ्य है
जिसके सामने
हिमालय भी बौना प्रतीत होता है

युवा!
युवा तुम
खुद का हुनर पहचानो
अगर तेरा हुनर छिप गया
तू न छपेगा अखबारों में

युवा!
युवा तू बना मंजिल
और रह लक्ष्य के प्रति अटल
सफलता तेरे कदमों पर
नतमस्तक होगी
बस खुद की हुनर पहचानो

युवा!
युवा तुम में वो शक्ति है
कि आसमां के तारे तोड़
जमीं पर ला सकते हो
बस खुद का आत्मविश्वास बढ़ाओ

युवा!
युवा मत होना कमजोर
किसी मोड़ पर
तेरी कमजोरी तुझे
मंजिल तक नहीं पहुंचा सकती है

युवा!
युवा जीवन में आएँगे
अनेक दुख के अँधीयारें
कर तू हिम्मत
और हौसले से
उन अँधीयारें को दूर

युवा!
युवा तू होगा सफल
निश्चत ही
बस बना मंजिल का रास्ता
और लग जा कार्य में

~ कुमार संदीप

#SWARACHIT349

यह रचना नितांत मौलिक है और इससे जुड़े सर्वाधिकार रचनाकार के पास सुरक्षित हैं। हिन्दी बोल इंडिया के फेसबुक पेज़ पर भी कलमकार की स्वरचित रचना के प्रकाशन की की सूचना पोस्ट की जाती है। आप भी स्वरचित प्रस्तुतियों को हमारे पाठकों से साझा करने हेतु अपनी रचना myposthindi@gmail.com पर ईमेल करें।

Post Code: #SwaRachit349
Like/Follow us on Facebook @HINDIBOLINDIA

Leave a Reply


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.