डरो मत कोरोना से, लड़ते रहो
मगर अपनी तैयारी करते रहो
नहीं पार करना ये देहलीज घर की
निकलना ना बाहर ये चींखें हैं दर की
गले को रखो तर, ना उसको सुखाओ
ये सब से अहम है सभी को बताओ
करो इन दिनों गर्म पानी का सेवन
छीड़कना किसी पे ना हाथों का धोवन
धुलो हाथ साबुन, क्लीनर से अक्सर
सेनिटाइजर हो सभी के घरों पर
मगर बीस सेकंड अपने हाथों को धोना
गला, नाक, कानों को लेकिन ना छूना
शिकायत हो नज़ले या खांसी की तो
तबीबों से मिलने में जल्दी करो
रखो फासला एक मीटर का सभी से
बदन मत सटाना इधर तो किसी से
जो बच्चे हैं लब से उन्हें चूमना मत
मगर प्यार करना उन्हें भूलना मत
अगर छींक आए तो रखो रुमाल
वतन में रखो तुम सभी का खयाल
मुनासिब अगर हो तो मुर्ग़ा ना खाओ
मसाले से भरकर ना खाना बनाओ
हुकूमत जो कहती है उसपर अमल कर
इधर दिन गुजारो बहुत ही संभल कर
हिफाज़त अगर अपनी करते रहोगे
करोना से फिर सारे बचते रहोगे
गरीबों की हाजत को पूरी करो
ना भूका कोई सोए, नेकी करो
था समझा करोना को इटली ने हल्का
मगर दे दिया उसने सदमे पे सदमा
तो तुम भी समझना ना इसको खिलौना
लड़ो इस कारोना से, लेकिन डरोना
है इरफ़ान मेरी दुआ ये खुदा से
सभी को बचाना करोना बला से
~ इरफ़ान आब्दी मांटवी