हम बच्चे मिलकर

हम बच्चे मिलकर

कलमकार मुकेश ऋषि वर्मा ने साफ-सफाई बनाए रखने के लिए अनुरोध किया है। हमारा परिसर स्वच्छ और सुंदर होना चाहिए, यह जिम्मेदारी हमारी ही है। आप भी इस स्वच्छता अभियान में भाग लें, हम बच्चों ने तो शुरुआत कर दी है।

कूड़ा करकट यहाँ-वहाँ मत फैलाओ
कूड़ेदान में ही कूड़ा डाल के आओ

आओ-आओ प्यारे-प्यारे बच्चों आओ
एकसाथ मिलकर भारत स्वच्छ बनाओ

स्कूल हो या घर, सड़क हो या मैदान
सर्वत्र चलायें स्वच्छता अभियान

स्वच्छ रहे परिवेश हमारा करलो ये प्रण
निश्चय ही बलवान बने अपना तन-मन

बापू ने स्वच्छता की अलख जगाई थी
मोदीजी ने पुन: हम सबको याद दिलाई थी

कभी खुले में शौच नहीं करेंगे भाई
शौच के बाद साबुन से करेंगें हाथ धुलाई

गली-मुहल्लों में कीचड़ न बनने देंगे
मच्छर-मक्खी,कीट पतंगे न पलने देंगे

हम बच्चे मिलकर नया भारत बनायेंगे
स्वच्छता अभियान को सफल बनायेंगे

~ मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

हिन्दी बोल इंडिया के फेसबुक पेज़ पर भी कलमकार की इस प्रस्तुति को पोस्ट किया गया है।
https://www.facebook.com/hindibolindia/posts/463238754583302

Post Code: #SwaRachit317

Leave a Reply


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.