कलमकार मुकेश ऋषि वर्मा ने साफ-सफाई बनाए रखने के लिए अनुरोध किया है। हमारा परिसर स्वच्छ और सुंदर होना चाहिए, यह जिम्मेदारी हमारी ही है। आप भी इस स्वच्छता अभियान में भाग लें, हम बच्चों ने तो शुरुआत कर दी है।
कूड़ा करकट यहाँ-वहाँ मत फैलाओ
कूड़ेदान में ही कूड़ा डाल के आओआओ-आओ प्यारे-प्यारे बच्चों आओ
एकसाथ मिलकर भारत स्वच्छ बनाओस्कूल हो या घर, सड़क हो या मैदान
सर्वत्र चलायें स्वच्छता अभियानस्वच्छ रहे परिवेश हमारा करलो ये प्रण
निश्चय ही बलवान बने अपना तन-मनबापू ने स्वच्छता की अलख जगाई थी
मोदीजी ने पुन: हम सबको याद दिलाई थीकभी खुले में शौच नहीं करेंगे भाई
शौच के बाद साबुन से करेंगें हाथ धुलाईगली-मुहल्लों में कीचड़ न बनने देंगे
मच्छर-मक्खी,कीट पतंगे न पलने देंगेहम बच्चे मिलकर नया भारत बनायेंगे
स्वच्छता अभियान को सफल बनायेंगे~ मुकेश कुमार ऋषि वर्मा
हिन्दी बोल इंडिया के फेसबुक पेज़ पर भी कलमकार की इस प्रस्तुति को पोस्ट किया गया है।
https://www.facebook.com/hindibolindia/posts/463238754583302
Post Code: #SwaRachit317