स्वागतम नूतन वर्ष

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ। कलमकार मुकेश वर्मा की पंक्तियाँ पढें जो नूतन वर्ष के स्वागतम के लिए वयक्त हुईं हैं। यह साल सभी के जीवन में मंगलमय पलों की भरमार कर दे।

कुदरत ने रंग दिखाया
प्यारा नूतन वर्ष आया।
फैल गयी घर-घर में,
स्नेह-मुहब्बत की लहर
छाई उमंग हर गाँव-शहर।

महक रहे सरसों जैसे मन,
चहक रहे जन-जन के तन।
नये साल में अच्छाई का
हम सब मिलके प्रण करें
निबलों-विकलों के दु:ख हरें।

मजबूत बने विश्वास हमारा,
मिले खुशिओं भरा पिटारा।
राष्ट्र हमारा नित करे विकास,
निश्चय हर दिन हो त्यौहार
मधुर रहे आपसी व्यवहार।

आओ सब साथी गले मिलें,
मिलकर मंजिल की ओर चलें।
स्वागतम नूतन वर्ष तुम्हारा,
सुख-शांति सद् भावना
लेकर हर घर में आना।

~ मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

हिन्दी बोल इंडिया के फेसबुक पेज़ पर भी कलमकार की इस प्रस्तुति को पोस्ट किया गया है।
https://www.facebook.com/hindibolindia/posts/445802992993545

Post Code: #SWARACHIT248B


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.