और कब तक कैद
रहेंगे हम? आज
अहसास हो रहा
है, पिंजरों में बंद
पंछियों का मर्म,
महसूस करते हो
उनकी छटपटाहट?
अब करो, कैद
होने का दर्द क्या
होता है, जानों
सच ही कहा है
किसी ने, जा तन
बीते वा तन जाने
सोचो तो, वो
अपना दर्द किसी
से कह भी तो नहीं
पाते नीरीह तकते
रहते हैं बस
पिंजरे में से टुकुर
टुकुर, घुटती सांस
लिए कि शायद कभी
मिल सके हमें भी
आज़ादी की वो
खुली हवा!
~ निधि भार्गव मानवी