जीना चाहता हूँ

जीना चाहता हूँ

कलमकार डोमन निषाद लिखते हैं कि हमें हर पल जीना चाहिए। आशावादी बनकर अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए जीना चाहिए। इस अनमोल जीवन को व्यर्थ ही नहीं गंवाना हम सब का ध्येय होना चाहिए।

हर मुश्किल राह से,
लड़कर आगे जाना चाहता हूँ।
चाहे कितनी भी आफत आए,
दृढं संकल्प से मंजिल पाना चाहता हूँ।
मैं मरने के बाद भी,
जीना चाहता हूँ..!!

जग का नियम निराला है,
कोई यहां नहीं रहने वाला है।
रिश्ता बस मतलब की खेल है,
जिसे मैं समझाना चाहता हूँ।
मैं मरने के बाद भी,
जीना चाहता हूँ..!!

रीति-रिवाज में न करो भेद,
होता नहीं है सुखमय जीवन मेल।
कह गये विद्वान अपने विचारों में,
इसी कथन को बताना चाहता हूँ।
मैं मरने के बाद भी,
जीना चाहता हूँ..!!

ये वक्त हैं अनमोल,
नहीं मिलता बार-बार।
कर लो सत्कर्म रोल,
बस यही फिल्म दिखाना चाहता हूँ।
मैं मरने के बाद भी,
जीना चाहता हूँ..!!

कई इतिहास देखें हैं,
कई इतिहास पढे़ हैं।
बहुत कुछ हैं यहां,
फिर भी कुछ कहना चाहता हूँ।
मैं मरने के बाद भी,
जीना चाहता हूँ…!!

~ डोमन निषाद “डेविल”

Post Code: #SWARACHIT292

Leave a Reply


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.