थोड़े स्वच्छ बन जाओ तुम

थोड़े सहम हो जाओ तुम,
उतने भी ना घबराओं तुम,
है, कोरोना वायरस का कहर,
थोड़े स्वच्छ बन जाओ तुम।

सर्दी खाँसी है, जिन्हें
थोड़े दूर रखो उन्हें,
जब बुख़ार-थकान लगे उन्हें,
तुरंत डॉक्टर से मिलाओ उन्हें।

हाथ-मुँह पर रखो ध्यान,
मास्क, डेटॉल का करो सम्मान।
खान-पान का रहे ध्यान,
लहसून-गिलोय का रखे ख़्याल।

थोड़े सहम हो जाओ तुम
उतने भी ना घबराओं तुम,
भीड़-भाड़ से स्वतंत्र रहो
एक दूसरे को समझाओ तुम।

अब थोड़े डर जाओ तुम।
आस-पास स्वच्छ दिखलाओ तुम।

~ सुबोध कुमार वर्मा


Comments

One response to “थोड़े स्वच्छ बन जाओ तुम”

  1. Subodh kumar verma Avatar
    Subodh kumar verma

    Thank u ,,🙏😊
    हिंदी बोल इंडिया,❤

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.