एक परिवार अनेक लोग

अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस (International Family Day 2020) के अवसर पर परिवार से जुड़ी कई रोचक जानकारियाँ पढ़ें। दुनिया भर की खबरें आज इंटरनेट के माध्यम से हम सभी को मिलती रहती हैं, हो सकता है आपने भी इन खबरों को पढ़ा हो; यदि नहीं, तो हमने कुछ रोचक तथ्य यहाँ संकलित किए हैं।

1) डिहार गांव के एक परिवार में ९६ सदस्य

इस परिवार में साठ से अधिक मतदाता हैं। परिवार के मुखिया विश्वनाथ पांडेय (92) ने चार पीढ़ियों को इस कुल में सँजोकर रखा है।

2) तीन पीढिय़ों का संयुक्त परिवार

आजमगढ़ के दीन दयाल शाह (80) के परिवार में २४ लोग साथ रहते हैं।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.