Tag: SWARACHIT863D

  • आँखों में तो बस गाँव है

    आँखों में तो बस गाँव है

    हाथों में सामान थामे कंधों पे बच्चे साधे बीवी को साथ में ले निकल पड़ा है अपने गांँव की ओर नंगे बदन, नंगे पाँव है आँखों में तो बस गाँव है। साथ है पानी और कुछ रोटियाँ ना जाने को है कोई घोड़ागाड़ियाँ कंधों पे लटक रही हैं कुछ पोटलियाँ पैरों में पड़ गई हैं…